फ़ॉलोअर



यह ब्लॉग खोजें

रविवार, सितंबर 12, 2010

रविवासरीय (१२.०९.२०१० चर्चा)

नमस्कार मित्रं!
मैं मनोज कुमार एक बार फिर हाज़िर हूं रविवासरीय चर्चा के साथ।


तीज, ईद, और गणेश चतुर्थी की आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं। अब तो त्योहारों का मौसम शुरु हो चुका है। सब तरफ़ एक उमंग और उत्साह का वातवरण छाया हुआ। इसी उत्साह से आज की चर्चा शूरु करते हैं।

मेरा फोटोकुछ भी...कभी भी.. पर अजय कुमार झा गणेश चतुर्थी .....पुरुकिया , टिकिया , ...और मां की यादें .... याद कर रहें मिथिलांचल में मनाए जाने वाले चौरचन या चंद्रचौठ को और कहते हैं हमारे यहां इसे कहा जाता है ..चौठचंद्र ....यानि का चौथ का चांद।
साथ ही यह नसीहत देना भी नहीं भूलते कि पहले तो नहीं पता था , मगर अब सोचता हूं कि अबे जब एक उसी चांद को देख कर ..ईद मनाई जाती है ..और उसी चांद को देखकर हम भी गणेश जी को पूज लेते हैं ...तो फ़िर बचा क्या ये बताने समझाने को ....अबे जिस तरह से हर मज़हब , हर भाषा ,और हर क्षेत्र का होने के बावजूद इंसान एक ही होता और रहता है ...उसी तरह ..भगवान यानि ईश्वर भी सिर्फ़ एक और एक ही है ।



Jai Jai Bharat पर अरविन्द सिसोदिया,कोटा, राजस्थान लेकर आए हैं श्री गणेश जी का सन्देश! कहते हैं श्री गणेश जी सनातन संस्कृति में सर्वाधिक  प्रभावशाली देवता हैं , उनकी मान्यता और प्रभाव का यह सबूत है कि वे हिन्दुओं के प्रत्येक शुभ कार्य में , मांगलिक कार्य में प्रथम पूजे जाते हैं , उनकी पूजा के बिना कोई भी धार्मिक और मांगलिक कार्य प्रारंभ नही होता है ..!
इस्के बाद कुछ पौराणिक तथ्यों का हवाला देते हुए कहते हैं हमें सन्देश मिलता है कि .., सृष्टि में सिर्फ शक्ती का ही महत्व है.., उसके अभाव में पराजित होना पड़ता है.., शक्ति  जिस पर हो उसी की अग्रपूजा होती है.., शक्ति  जिस पर हो वही सर्व  देवाध्यक्ष होता है.., शक्ति  जिस पर हो वही वन्दनीय होता है..! आज गणेश जयंती के अवसर पर वे हमें सन्देश दे रहे हैं कि है भारत पुत्रों.., स्वय शक्ति शाली बनों , देश को शक्ति सम्पन्न बनाओ.., शक्ति ही अस्तित्व की गारंटी है, शक्ति सम्पन्न बनों..!

My Photoसच्चा शरणम् पर हिमांशु पूछते हैं कौन-सी वह पीर है ? 
वेदना कैसी कि विकल हो चकोर
चुँगता है पावक का अंगारा,
क्यों चन्द्र अहर्निश फिरता है,
अपलक निहारता ध्रुव तारा,
और
नित्य ही नीरव आकाश से
क्यों निशा सुन्दरी
अपनी आँखों के मोती ढरका देती है !
जीवन के मसलों को उसके निर्माण की नींव खोंद कर क्रूरता को बाहर निकाल लाने वाली सृजानात्‍मक ऊर्जा इस कविता में दीखता है।
मेरा फोटो...प्राची के पार ! पर दर्पण साह प्रस्तुत कर रहे हैं एक कहानी यूज़ टू!
"...मेरे पास पैसे नहीं है इतने."
"देन गो टू सम अदर चीप होस्पिटल ऑर मे बी सम डिसपेंन्सरीज़. यू आर रनिंग आउट ऑफ़ टाईम."
"भाई साब किमोथेरेपी किसी डिसपेंन्सरी में नहीं होती."
"..................."
"ठीक है..." आदमी लम्बी निर्णयात्मक सांस लेते हुए दोहराता है.
"..ठीक है, जाता हूँ पर याद रखना की मेरी बीवी को कुछ हुआ तो उसके जिम्मेवार आप होंगे आप."

आगे आप इसी पोस्ट पर पढें।


मेरा फोटोअगर आपको  प्रियंका और रणवीर से मिलना हो तो तरक़ीब बता रहे हैं  JANTA KI F.I.R पर honesty project democracy। कहते हैं प्रियंका और रणवीर से मिलने का मौका वो भी सिर्फ 30 रूपये में 30 दिन ,ऑफर 16 सितम्बर तक ....?
एयरटेल के एक विज्ञापन को देखिये जिसमे वह प्रियंका और रणवीर से मिलने का मौका तीस रूपये में तीस दिन का ऑफर देकर लोगों को बेबकूफ बनाकर ठगने का प्रयास कर रही है | दरअसल अब मोबाईल कम्पनियाँ नहीं ठग रही है बल्कि संचार मंत्रालय और TRI के भ्रष्ट मंत्री और अधिकारी इनको ठगने के लिए प्रेरित कर रही है|





My Photoसंस्कृति सरोकार - SAMSKRITI SAROKAAR पर नीलम शर्मा अंशु परिचय करा रहीं हैं हमारे सांस्कृतिक उत्सवों में से एक गणेश चतुर्थी व्रत कथा (पत्थर चौथ)!
गणेश चतुर्थी व्रत कथा बताते हुए कहती हैं हर शुभ कार्य से पहले गणेश पूजन किया जाता है, गणेश जी ऋद्धि-सिद्धि, सुख-समृद्धि के देवता माने जाते हैं। आज भाद्र माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी है। इस दिन गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है। आज के दिन चन्द्र दर्शन नहीं किया जाता। पौराणिक कथा है कि आज के दिन चांद देखने से झूठा कलंक लगता है। अगर, ग़लती से चन्द्र के दीदार हो भी जाएं तो यह कथा सुन लेनी चाहिए या इसका पाठ कर लेना चाहिए।
पूरी कथा उनके पोस्ट पर ही पढिए।



My PhotoSATISH_MUKTKATH पर सतीश कुमार चौहान मिलवा रहे हैं डाक्‍टर . बैग/झोला छाप! ये झोला छाप वही हैं जो बैग छाप के यहां के इस लिऐ बिना वेतन शटर उठाने से लेकर बन्‍द करने तक क्‍लीनिको के अलावा घरेलू काम भी करते हैं कि उन्‍हें डाक्‍टर बना दिया जाऐगा इन्‍हे इतना भी समझा दिया जाता हैं की दूरस्‍थ क्षेत्रो में किस तरह डाक्‍टर का एजेंट बन कर काम करे, और यही हाल आज नर्सिग होम का हैं जिसको चला रहे हैं झोला छाप, बाहर सतरंगी बोर्डो पर शहर के तमाम विख्‍यात डाक्‍टरो के नाम लिखे रहते हैं जो शहर के लगभग सभी नर्सिग होम के सामने सामूहिक रूप से लटके रहते हैं पर कभी भी कोई मिलता नही हैं मरीज आया तो फोन करो, मिल गऐ तो मरीज और संचालक की किस्‍म्‍त, कुल मिलाकर ये मरीज फंसाओ जाल, इन पढे लिखे डाक्‍टरो के नाम पर तो आता नही, नर्सिग होम वाला फंसा कर लाऐगा बिना किसी खर्च व जबाबदेही के इलाज कर का दावा करेगे ठीक वैसा ही जैसा मेडिकल वही हाल हैं मेडिकल स्‍टोर में बैठ कर मेडिकल की दवाई बिकवाना,
एक आज की हक़ीक़त बयान करती विचारोत्तेजक पोस्ट।


जाने कब से मैं इस सफ़र में हूँ
मंज़िल मिली नहीं रहगुज़र में हूँ
बहलाते रहे मुझे अँधेरे हर सू
मुझको ये गुमाँ रहा सहर में हूँ
ख़ाक में मिले हुए देर हो गयी
मैं समझती रही नज़र में हूँ


तेरी गलियों में भटकते थे जहां आवारा
तुझसे क्या बिछड़े तो ये हो गयी अपनी हालात
जैसे हो जाये हवाओं में धुंआ आवारा
मेरे शेरों की थी पहचान उसी के दम से
उस को खो कर हुए बेनाम-ओ-निशाँ आवारा
जिस को भी चाह उसे टूट कर चाहा 'राशिद'
कम मिलेंगे तुम्हे हम जैसे यहाँ आवारा
मेरा फोटो

.
एक और ग़ज़ल पढिए कवितायन पर मुकेश कुमार तिवारी की प्रस्तुति
आईना खुदही हैरां होता होगा
वो मुझे जब भी देखता होगा
शक्ल गुम हो गई हैं कहीं भीड़ में
कोई मुझसा ही, मुझे ढूंढता होगा
दफ़न होता रहा जो हर करवट पे
सलवटों में दर्ज फसाना पढ़ता होगा
आप की इस ग़ज़ल में विचार, अभिव्यक्ति शैली-शिल्प और संप्रेषण के अनेक नूतन क्षितिज उद्घाटित हो रहे हैं।



My Photoत्योहारों के दिन बिगुल पर राजकुमार सोनी पेश कर रहे हैं गुजिया!!!
गुजिया को एक स्थानीय व्यंजन मानने वालों से
मुझे सिर्फ इतना कहना है कि
गुजिया दुनिया का
क्षमा करें दुनिया का क्यों
अंतरिक्ष का सर्वश्रेष्ठ पकवान है
इस एक पकवान की खूशबू के सहारे पहुंच सकता हूं मैं उस अंतरिक्ष में जहां मां रहती है
My Photo
हिंदी सबके लिए HINDI FOR ALL पर हिंदी सबके लिए : प्रतिभा मलिक कुछ गंभीर प्रश्‍न उठाते हुए केन्द्रीय सरकार के कार्यालयो में राजभाषा हिन्दी के क्रियान्वयन को लेकर उठ रहे दुविधा को सामने रखते हैं। कहते हैं,
हिन्दी की नौकरी करते हुए बाईस बरस में मुझे 15 बार स्थानांतरण/तैनाती आदेश मिले हैं। मुझे हर बार अंग्रेज़ी ने हराने, थकाने यहाँ तक कि मार देने की कोशिश की है मगर हिन्दी की सनक में कुछ तो ऐसा जरूर है जो अंतिम साँस से पहले फिर से जीने का संबल देता है।
यदि आई ए एस, आई पी एस के लिए परिवीक्षा काल में हिंदी तथा कैडर राज्य की राजभाषा सीखना अनिवार्य है तो बाकी के लिए क्या परेशानी है?
क्या परिविक्षाकाल की अवधि को हिंदी प्रशिक्षण के बिना पूर्ण न मानने की व्यवस्था नहीं की जा सकती?क्या पेंशन जारी करने के लिए हिंदी प्रशिक्षण पूरा किए जाने की शर्त नहीं जोड़ी जा सकती?
ऐसा कुछ हो जाए तो ….
तो मैं तर जाऊं ...
जय हो!




मेरा फोटोकोना एक रुबाई का पर स्वप्निल कुमार 'आतिश' की लाजवाब ग़ज़ल पढिए कटा है महीना मेरा चाँद जैसे!
मैं रस्ते में कहता रहा हूँ लुटा हूँ
जो मंजिल के ज़ानिब बढा हूँ लुटा हूँ
खुदा तक दुआएं यकीं है गयी हैं
दुआ करके जब भी उठा हूँ लुटा हूँ
फसादों के चौराहे से वो ये बोला
न मंदिर न मस्जिद खुदा हूँ लुटा हूँ
जहां खाबों की भीड़ हर मोड पे है
मैं ऐसे पहर पे खड़ा हूँ लुटा हूँ
इतने मुश्किल क़ाफिए के साथ ग़ज़ल लिखना, वाक़ई बहुत मुश्किल है. और जिस तरह बहर बरकरार रखी है उसकी तारीफ ज़रूरी है.



My Photoगठरी पर अजय कुमार कह रहे है ये संगम अनूठा है (अजय की गठरी ) क्योंकि आज शुभ दिनों का अनूठा संगम है ,विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा का पावन पर्व गणेश चतुर्थी , भाई चारे और आपसी सौहार्द का पवित्र त्योहार रमजान ईद तथा सुहागिन नारियों का मंगल दिन हरितालिका तीज आज ही है । साथ ही काव्यात्मक संदेश दे रहे हैं।

खुशहाली हो सभी घरों में
दुख अब रहे न शेष ।
दुष्ट और भ्रष्टाचारी का
अंत करो हे गणेश ॥
विघ्नहर्ता की जय


(२)
मिलते हैं गले सबसे
बाहें पसार के ।
करते हैं दुआ अमन की
परवर दिगार से ॥
ईद मुबारक हो
 (३)
प्यारा हो दाम्पत्य सभी का 

सबके घर खुशहाल रहें ।
साथ सजन का कभी न छूटे
प्रेम से मालामाल रहें ॥





\सप्तरंगी प्रेम पर Akanksha~आकांक्षा जी की प्रस्तुति कहां थमता है प्यार
बावजूद इसके
जब बन ही जाता है घोंसला
तब वे जुटाते हैं
सारा साजो-सामान
चौंकी लगाते हैं पहले
फिर उस पर स्टूल
पहुंचने को रोशनदान तक
और साफ करते हैं
कचरा प्रेम का
और फैसला लेते हैं
कि घरों में रौशनदान
नहीं होने चाहिए
नहीं दिखने चाहिए
ताखे
छज्जे
खिड़कियां में जाली होनी चाहिए





My Photo' हया ' पर लता 'हया' की प्रस्तुति वाह ! बप्पा से गले ईद मिली हो जैसे!
फिर मेरे दिल में मुहब्बत ने सदायें दी हैं
ईद आई है तो ख़ुशियों की दुआएं की हैं
ज़िन्दगी आज रफ़ाक़त में रंगी हो जैसे
आज बप्पा से गले ईद मिली हो जैसे

ऐसे दिन नाम अदावत का कोई लेता है
राम भी आज मोहम्मद से गले मिलता है

मुख्तलिफ़ क़ौमों के त्यौहार जुदा हैं लेकिन
एक पैग़ाम है,अवतार जुदा हैं लेकिन

24 टिप्‍पणियां:

  1. आज आपने पड़ने की बहुत सी सामग्री दे दी है |
    अच्छी चर्चा के लिए बधाई |ईद का और बप्पा का मिलाप बहुत अच्छा है |बिभिन्न त्योहारों पर सब को हार्दिक शुभ कामनाएं |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत अच्छी प्रस्तुति।

    हिन्दी, भाषा के रूप में एक सामाजिक संस्था है, संस्कृति के रूप में सामाजिक प्रतीक और साहित्य के रूप में एक जातीय परंपरा है।

    देसिल बयना – 3"जिसका काम उसी को साजे ! कोई और करे तो डंडा बाजे !!", राजभाषा हिन्दी पर करण समस्तीपुरी की प्रस्तुति, पधारें

    जवाब देंहटाएं
  3. चर्चा मंच को सुन्दर लिंकों से सजाने के लिए आभार!

    जवाब देंहटाएं
  4. आज की चर्चा में काफी विविधता लेकर आये हैं मनोज जी आप. संस्कृती से लेकर साहित्य तक... काफी सुंदर संयोजन है.. जनता का ऍफ़ आई आर अच्छा लगा.. राजकुमार सोनी जी की गुजिया भी स्वादिष्ट अच्छी लगी... सुदर और प्रभावशाली प्रस्तुति.. कई बार पहले भी निवेदन/अनुरोध किया था कि इसमें अपनी प्रस्तुति को भी स्थान दिया करनें ताकि इस मंच पर आने वाले लोग उनसे भी यही रूबरू हो जाए... क्योंकि राजभाषा पर दुष्यंत कुमार जी पर आलेख पढना जरुरी सा है आज के रचनाकार के लिए... उसी तरह 'मानोज' ब्लॉग पर अमृता प्रीतम पर अच्छी सामग्री जुटायी है अपने ..

    जवाब देंहटाएं
  5. आज कीचर्चा में कुछ विशेष लिंक्स मिले ....आपकी मेहनत साफ़ परिलिक्षित होती है ...

    अरुण जी कहना सही है ..आपके द्वारा तैयार की गयी पोस्ट अमृता जी पर और कवि दुष्यंत पर पढने लायक हैं ...यदि कोई पढ़ना चाहें तो कृपया यहाँ जाएँ ....

    दुष्यंत पर लेख और उनकी कविताएँ

    http://raj-bhasha-hindi.blogspot.com/2010/09/blog-post_11.html

    अमृता जी पर विशेष
    http://manojiofs.blogspot.com/2010/09/blog-post_11.html

    आभार

    जवाब देंहटाएं
  6. आज का चर्चा मंच बहुत ही सुन्दर सजा है……………आभार्।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत अच्छी चर्चा ...
    सुन्दर लिंकों से सजाने के लिए आभार!

    जवाब देंहटाएं
  8. अच्छे चिट्ठो को पढवाने के लिए आभार।

    जवाब देंहटाएं
  9. राम भी आज मोहम्मद से गले मिलता है....

    तो समझो बाबरी मज़्जिद और राम मंदिर का मामला सुलझ गया :)

    जवाब देंहटाएं
  10. आज छुट्टी वाले दिन बड़े फुरसत से बनाई गई लगती है ये चर्चा.. हम भी फुर्सत से बैठ के पढ़ रहे हैं.. :)

    जवाब देंहटाएं
  11. manoj ji ..aap ki urja srahniy hai ...warna bitne bade blog jagat me se kuch vishesh links ko chaantna aasan nahi hai ... jyada nahi kuch hi links par ja saka ... mere rachna ko yahaan shamil karne ka bahut bahut shuqriya .....

    जवाब देंहटाएं
  12. अच्छी सामग्री उपलब्ध करवाई है आपने।
    बेहतरीन चर्चा ......
    त्योहारों पर सब को हार्दिक शुभ कामनाएं |

    जवाब देंहटाएं

"चर्चामंच - हिंदी चिट्ठों का सूत्रधार" पर

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथा सम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।