शीर्षक पंक्ति आदरणीय शांतनु शान्याल जी की रचना 'उँगलियों के निशान' से -
सादर अभिवादन।
रविवारीय प्रस्तुति में आप सभी का हार्दिक स्वागत है।
--
गीत "घट गया इक साल मेरी उम्र का"
अग्निशिखा : : उँगलियों के निशान - -
प्रेम के दस्तक, दरवाज़े पर
छोड़ जाते हैं कांपते
उँगलियों के
निशान,
पुनः
जीवित हो जाते हैं विस्मृत स्मृतियों के -
जीवाश्म,
पिता,
बहुत दिन हुए
तुम्हारी आवाज़ सुने,
कभी मैं भी आऊंगा,
लेटूँगा तुम्हारी बग़ल में,
तुम कुछ कह पाओगे न,
मैं कुछ सुन पाऊंगा न ?
हरामखोरी के पारंपरिक सलीके
जिसकी गौरवगाथा के होते हैं पुराने तरीके
जो होते हैं नए धनाढ्य
वे खुद सीखते हैं हरामखोरी के सलीके
सरकारी कृपा के नायाब तरीके।
अपने बच्चों और बीवियों,
को सोते हुए,
अकेला छोड़ चले गए,
ऐसे पुरुष,
बुद्ध हो गए,
कहानियों में,
तू करता है अवशोषण.
छिटकाई जो तूने किरण,
करती चित्त का है शमन.
तू उज्जवलता का जग को दे रहा है दान रे
तू मानवता का हरदम रख रहा है मान रे.
चंदा रे तू अविचल रहना.
चंदा रे शीतल करना - 2
"भोला, पहले समय से उठना, मेरी बात मानना और पढ़ना-लिखना सीखो। मैंने एक नहीं, तुम्हारे लिए दो-दो मुर्गे मँगवा दूँगी।" माँ की बात उसे कभी अच्छी नहीं लगी थी सो आज भी कोई फर्क नहीं पड़ा। वह अपनी धुन में दरवाज़े की ओर देखकर रोए जा रहा था। "क्यों रो रहे हो भोला, वह मुर्गा रमन का था, तुम्हारा नहीं।" माँ ने उसके बाल सम्हालते हुए थोड़े रूखे स्वर में फिर से कहा और दिल बहलाने के लिए घर के बाहर बनी क्यारी में भोला के हाथों रोपे गए पौधे को दिखाने उसे साथ लेकर चली गईं। माँ अभी भोला को समझाने का प्रयत्न कर ही रही थीं कि खेत से उसके पिता भी आ पहुँचे।
--
अच्छी चर्चा प्रस्तुत की है @अनीता सैनी 'दीप्ति' जी आपने।
जवाब देंहटाएंएतदर्थ बहुत-बहुत बधाई स्वीकार करें।
बहुत ही सुंदर संग्रह। मेरी पोस्ट को स्थान देने के लिए आभार.
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर चर्चा
जवाब देंहटाएंउम्दा चर्चा।
जवाब देंहटाएंसुन्दर कहानी!
जवाब देंहटाएंमेरी आवाज में संगीतबद्ध मेरी रचना 'चंदा रे शीतल रहना' को दिए गए लिंक पर सुनें और वहीं पर अपने विचार भी लिखें. सादर abhaar🌹❗️--ब्रजेन्द्र नाथ
बहुत सुन्दर चर्चा रही. सारी रचनाएँ बहुत अच्छी हैं. ऐसे ही अंको से हमें जोड़ते रहें. सादर आभार ❗️--ब्रजेन्द्र नाथ
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर चर्चा अंक, शास्त्री सर को उनके जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी चर्चा प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंसुन्दर चर्चा अंक
जवाब देंहटाएं