फ़ॉलोअर



यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, नवंबर 29, 2022

"उम्र को जाना है"(चर्चा अंक 4622)

सादर अभिवादन 

मंगलवार की प्रस्तुति में आप सभी का हार्दिक स्वागत है

शीर्षक और भुमिका आदरणीया जिज्ञासा जी की रचना से


उम्र को जाना है

वो तो जा रही है,

याद का मधुरिम

तराना गा रहे हम 


वक्त गुजर रहा है और उम्र भी


खैर, चलते हैं आज की कुछ खास रचनाओं की ओर....


----------------------------------

दोहे "एक पाँच दो का टका, है कितना मजबूर" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')


दस्सी-पंजी-चवन्नीहुई चलन से दूर।

एक पाँच दो का टकाहै कितना मजबूर।।

--

जब से आया चलन मेंदो हजार का नोट।

बढ़ती महँगाई रहीतब से हृदय कचोट।।

----------------

उम्र को जाना है


खट्टी-मीठी-शर्बती

नमकीन जो थी,

उसके अफ़साने में 

डूबे जा रहे हम 


-------------------

 सदा पुकारे जाता था वह


बढ़े हाथ को थामा जिसने 

पग-पग  में जो सम्बल  भरता,  

वही परम हो लक्ष्य हमारा 

अर्थवान जीवन को करता !


-------------------------


पर्वत दरके सहमे झरने


धीर धरे धरणी अब हारी,लावा उफने सीने में।

अंबर आहत आए आफत, मुश्किल होती जीने में।

मूढ़ मति मानव करे शोषण,घोल रहा विष जीवन में।

दूषित होता ये जग सारा,रोग लगे बस तन-मन में।

-----------------------

अपने हिस्से की धूप - -


एक सितारे के टूटने से फ़लक वीरां नहीं होता,
अमावस हो, या चाँद रात वो परेशां नहीं होता,

चाहतों की भीड़ में है इक मुश्त सुकूं की खोज,
हर एक घर अंदर से, राहते आशियां नहीं होता,-----------------------

सालगिरह - 29वां


उनको छू कर,

किनारों से, गुजर रही है ये उमर!

बहाव सारे, बन गए किनारे,
ठहराव में हमारे,
रुक गया, ये कहकशां,
बनकर रह-गुजर!
--------------------

नींबू को साल भर के लिए कैसे स्टोर करें?


दोस्तों, इन दिनों नींबू थोड़े से सस्ते मिलते है लेकिन गर्मियों में नींबू के दाम आसमान छुने लगते है। तो ऐसे में क्यों न हम अभी ज्यादा नींबू खरीद कर गर्मियों के लिए उन्हें स्टोर कर ले? शायद आप सोच रहे होंगे कि इतने दिनों तक हम नींबुओं को कैसे स्टोर करेंगे? वे ख़राब हो जाते है। यदि रस निकालकर फ्रीज में रखा तो रस भी ख़राब हो जाता है। तो इस समस्या का समाधान लेकर आई है आपकी सहेली ज्योति देहलीवाल...मेरे बताए तरीके से आप नींबू को स्टोर करें और गर्मियों में नींबू पानी का मजा लीजिए!! 
------------------------


मिलावटी संसार और हम लोग -सतीश सक्सेना


रत सस्ता चाहने वालों का मार्किट है यहाँ कोई अखबार उठाकर देखें तो दस पर्सेंट से लेकर 50 पर्सेंट तक घटे हुए रेट के विज्ञापनों की भरमार है , शायद ही कोई दुकान ऐसी मिलेगी जो यह कहती हो कि रेट में कोई रिबेट नहीं मिलेगी अगर कोई यह लिखे भी तो शायद ही उसकी कोई बिक्री होगी ,हम मजबूर करते हैं हम व्यापारी को चोरी करने को , हमें सस्ता चाहिए सो हर व्यापारी भी चालाकी सीख गया तीन गुना कीमत लिखकर 50 प्रतिशत घटे रेट पर सेल , और ग्राहकों की भीड़ आएगी दूकान पर इस तरह से एक चालाक पर दूसरा चालाक हावी होता है ! हमारे यहाँ हर व्यक्ति अपनी अपनी औकात में भरपूर चालाक है !
----------------------------आज का सफर यहीं तकआपका दिन मंगलमय होकामिनी सिन्हा 

रविवार, नवंबर 27, 2022

"हीरा मन-चिड़िया रोई भर आकाश" (चर्चा अंक 4621)

मित्रों!

आज से चर्चा मंच का नया अध्याय

प्रारम्भ हो रहा है।

देखिए मास के अन्तिम रविवार में

 कुछ ब्लॉग लिंकों की चर्चा।

-१-

सबसे पहले लखनऊ का सिद्धहस्त ब्लॉग लेखिका

जिज्ञासा सिंह के ब्लॉग जिज्ञासा की जिज्ञासा से

चिड़िया रोई भर आकाश 

की यह रचना
चिड़िया रोई भर आकाश ।
धुआँ उड़ाता चला समीरण,
अश्रु बहा, भीगा है रज कण,
बिखरा उजड़ा चमन कह रहा 
मरा हुआ इतिहास....
इस रचना में विदूषी कवयित्री ने वर्तमान परिपेक्ष्य को 
अपनी रचना में कहा है-
सूत-सूत पंखों में लपटें
ज्वाला मध्य घिरा है नीड़ ।
ध्वंस विध्वंस धरातल जंगल
मूक बधिर अतिरंजित भीड़ ॥
धनुष चढ़ाए बाण शिकारी
ढूँढ रहे अब लाश ।
चिड़िया रोई भर आकाश ॥
बिल्कुल आज का वातावरण इसी तरह का है। 
जिसमें-
बड़े-बड़े गिद्धों ने बोला
घबराने की बात नहीं ।
पात-पात हम देख रहे हैं
दिन है, कोई रात नहीं ॥
आस और विश्वास कर गया,
सब-कुछ सत्यानाश ।
चिड़िया रोई भर आकाश ॥
आशा और विश्वास दम तोड़ते हुए दृष्टिगोचर होते है-
करुण-रुदन-क्रंदन चिड़ियों का
मुस्काते चीते ।
बिलख चिरौटे गिरें धरनि पर
ध्वजवाहक जीते ॥
हुआ अमंगल, तृण-तृण जलता
चारों ओर विनाश ।
चिड़िया रोई भर आकाश 
जहाँ देश की बेटियों को 
झूठे प्यार का दिलासा देकर 
उनकी जघन्य हत्या कर दी जाती है।
-२-

अनीता जी एक ऐसी ब्लॉग लेखिका हैं 

जो प्रतिदिन अपने उद्गार अंकित करती हैं।

अब बात करते हैं इनके ब्ल़ॉग
यह रचना गहन विचारों की अभिव्यक्ति है

अँधेरे में टटोले कोई 

और हीरा हाथ लगे 

जो अभी तराशा नहीं  गया है 

पत्थर और उसमें  नहीं है कोई भेद

ऐसा ही है मानव का मन 

वही अनगढ़ हीरा लिए फिरता है आदमी

...

हिंसा को जन्माती 

परिस्थितयां घिसेंगी पत्थर  को 

तो चमक उठेगा किसी  दिन  

पर अभी बहुत दूर जाना है ...

--

आज की चर्चा में बस इतना ही...!

अब मिलेगे दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में

रविवार और गुरुवार की चर्चा में,

कुछ और ब्लॉगरों की पोस्ट के साथ।


शुक्रवार, नवंबर 25, 2022

चर्चाकारों का क्रम (सूचना अंक 4621)

मित्रों!

चर्चा मंच पर अब पोस्ट के बारे में

समीक्षात्मक विश्लेषण के रूप में

ही सीमित लिंक/पोस्टों की ही 

चर्चा की जायेगी।

--

एगेरीगेटरनुमा चर्चा अब

यहाँ नहीं होगी!

--

चर्चाकारों का क्रम

निम्न प्रकार से होगा।

--

प्रत्येक मास के 

रविवार और बृहस्पतिवार को ही

चर्चा प्रस्तुत की जायेगी।

--

पहले सप्ताह में

श्रीमती अनीता सैनी 'दीप्ति' जी

--

दूसरे सप्ताह में

बहन कामिनी सिन्हा जी

--

तीसरे सप्ताह में

आदरणीय रवीन्द्र सिंह यादव जी

--

और अन्तिम सप्ताह में

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

--

सभी चर्चाकार विश्लेषणात्मक

चर्चा ही प्रस्तुत किया करेंगे।

--

गुरुवार, नवंबर 24, 2022

'बचपन बीता इस गुलशन में' (चर्चा अंक 4620)

सादर अभिवादन।

गुरुवारीय प्रस्तुति में आपका स्वागत है। 

आइए पढ़ते हैं आज की चुनिंदा रचनाएँ-

गीत "जीवन-चक्र" 

(डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)

भाँति-भाँति के सुमन खिले थे 
आपस में सब हिले-मिले थे 
प्यार-दुलार दिया था सबने 
बचपन बीता इस गुलशन में 
कितने सपने देखे मन में
*****

ओ नारी, 

ओ नारी

अब जाग जा,

 उठ खड़ी हो !

 कब तक भरमाई रहेगी?

 मिथ्यादर्शों का लबादा ओढ़

कब तक दुबकी रहेगी

परंपरा की खाई में 

*****

मन पूछता है.....

नारी हो तुम शक्ति पुंज कहलाती हो.......

अताताइयों को क्यों सिरमौर  बनाती हो....

प्रेम की भाषा जो समझ सका न कभी....

उसके ऊपर क्यों व्यर्थ समय गवांती हो

मां की देहरी लांघना थी प्रथम भूल तुम्हारी

प्यार आह में बदला,क्यों नही आवाज उठाई थी

नारी दुर्गा काली हैक्या खूब निभाया तुमने....

पैतीस टुकड़ों में कट कर उस दानव के हाथ

जान गवाई.....

*****

 बहुत कुछ बाक़ी है--

हर कोई देखना चाहे हैख़ुद का चेहरा बेदाग़,
ज़ेर ए नक़ाब आइने का राज़े इज़हार बाक़ी है,

*****

उस भली सी इक ललक को

नहीं माँगे सदा देती

नेमतें अपनी लुटाती,

चेत कर इतना तो हो कि

फ़टे दामन ही सिला लें!

*****

ये कहाँ जा रहें हम??

हमारे यहां धन से ज्यादा सद्गुणों को महत्व दिया जाता था।आज धन सर्वोपरि है। पूंजीवादी व्यवस्था ने संस्कारों की चिता जला दी है।रिश्ते-नातों का कोई महत्व नहीं रहा।पति-पत्नी के रिश्तों में बढ़ती खटास,एकल परिवार आज बच्चों में आक्रोश के जनक बन गए हैं।

*****

मेरी कलम से संग्रह समीक्षा युगांतर....... 

आशालता सक्सेना

*****

फिर मिलेंगे। 

रवीन्द्र सिंह यादव 

बुधवार, नवंबर 23, 2022

"सभ्यता मेरे वतन की, आज चकनाचूर है" (चर्चा अंक-4619)

 मित्रों!

बुधवार की चर्चा में आपका स्वागत है।

--

ग़ज़ल "आदमी मजबूर है" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक') 

--

राह है काँटों भरीमंजिल बहुत ही दूर है

देख कुदरत का करिश्माआदमी मजबूर है

--

आशिकी में के खेल में, ऐसी दगाबाजी मिली

प्यार की दीवानगी में, लुट गया सब नूर है 

उच्चारण 

--

प्रभु तेरी महिमा अपरंपार!! 

एक मित्र ने आज शाम 
घर पर भोजन का निमंत्रण दिया था, 
अतः निर्धारित समय पर 
सपत्नीक उनके घर पहुँचे।  
राजनीतिक मित्रता है अतः पारिवारिक मेल जोल 
अब तक न था  
और न कभी उनके पतिदेव से मुलाकात थी।  
वो जरूर मेरी पत्नी से मिली हुई थी  
क्यूंकि मेरी पत्नी भी राजनीति में 
सक्रिय हिस्सेदारी रखती हैं।     

उड़न तश्तरी .... समीर लाल समीर

--

एक पुकार मिलन की जागे 

तू ही मार्ग, मुसाफिर भी तू
तू ही पथ के कंटक बनता,
तू ही लक्ष्य यात्रा का है
फिर क्यों खुद का रोके रस्ता !

मन पाए विश्राम जहाँ 

--

स्वप्न बिकते है 

 स्वप्न बिकते है बोलो  खरीदोगे,

कोई रोजगार  का स्वप्न बेचता,

 नेता महगाई कम करने का स्वप्न बेचता,

नेता गरीबी हटाने का 

साधू बेचते है भगवान को पाने का 

aashaye 

--

वक्रोक्ति अलंकार 

‘वक्रोक्ति’ का अर्थ है ‘वक्र उक्ति’ अर्थात ‘टेढ़ी उक्ति’। जब काव्य में वक्ता के कथन का अभिप्रेत अर्थ ग्रहण न कर श्रोता अन्य ही कल्पित या चमत्कारपूर्ण अर्थ लगाये और उसका उत्तर दे तब वहाँ वक्रोक्ति अलंकार होता  हैं।दूसरे शब्दों में जहाँ किसी के कथन का कोई दूसरा पुरुष श्लेष या काकु (उच्चारण के ढंग) से दूसरा अर्थ करे, वहाँ वक्रोक्ति अलंकार होता है।

वक्रोक्ति में चार बातों का होना आवश्यक है-
(क) वक्ता की एक उक्ति।
(ख) उक्ति का अभिप्रेत अर्थ होना चाहिए।
(ग) श्रोता उसका कोई दूसरा अर्थ लगाये।
(घ) श्रोता अपने लगाये अर्थ को प्रकट करे। 

स्व रचना जीएसटी शाण्डिल्य 

--

रमाकान्त दायमा की पाँच कविताएँ 

पहली दफा 'अभिप्रायपर आपका स्वागत करते हुए 

आपकी पाँच कविताएँ 

हम अपने पाठकों के लिए प्रस्तुत कर रहे हैं-

मुंबई

ये मुंबई शहर

तनहाइयों का शहर है

यहाँ रोज़ ट्रेनों सेबसों से

उतरते हैं सपने,

और उतरते ही

दौड़ पड़ते हैं वे

अभिप्राय 

--

रंगीन पंख 

वक़्त उड़ जाता है 
हथेलियों में रह जाते हैं टिमटिमाते दो जोड़े अग्निशिखा 

--

घर आना अच्छा लगता है कहीं दूर चला जाऊँ  तो घर आना अच्छा लगता है  घर से दूर चला जाऊँ  तो घर आना अच्छा लगता है 

उधेड़-बुन राहुल उपाध्याय

--

भारतीय संविधान के मौलिक दोषों का निवारण आवश्यक 

हर्षवर्धन त्रिपाठी

--

संध्या टॉकीज - रवि बुले | बॉलीवुड स्टोरी बॉक्स 

भास्कर घोष एक क्राइम रिपोर्टर था जिसे जब खबर मिली कि सूर्यदर्शन इमारत की लिफ्ट में एक लाश मिली है तो वह उस खबर की टोह लेने चला गया। वहाँ जाकर उसे ध्यान आया कि यह सूर्यदर्शन बिल्डिंग की लिफ्ट में मिलने वाली यह तीसरी लाश थी।  गुनाहगार का तो पुलिस कुछ पता नहीं लगा पायी लेकिन भास्कर को एक नई कहानी का आइडिया जरूर मिल गया। 

एक बुक जर्नल 

--

श्वासों का सट्टा 

हर दिवस की आस उजड़ी

दर्द बहता फूट थाली

अब बगीचा ठूँठ होगा

रुष्ठ है जब दक्ष माली।

मन की वीणा - कुसुम कोठारी। 

--

कर दिया है तुम्हें मुक्त 

मैं तुम्हे मुक्त कर रही हूँ

इस रिश्ते की डोर से

कही बार मैंने महसूस किया है 

तुम्हारी पीठ पर 

मेरा अदृ्श्य बोझ 

कावेरी 

--

पिंजरा 

झरोख़ा निवेदिता श्रीवास्तव

--

मैराथन एक स्वप्न ब्लॉगर सतीश सक्सेना जी की कई पोस्ट पढ़ने में आई दौड़ने के बारे में फिर प्रेरणा मिली कि अब भी देर नहीं हुई है।

इस साल की शुरुआत में सुबह की सैर के समय एक ग्रुप से मुलाकात हुई वो एक कोच रमेश सर के निर्देशन में व्यायाम कर रहे थे,उन्हें ज्वॉइन किया, पता चला वे इंदौर मैराथन AIM की तरफ से अपाइंट किए गए हैं,लोग अच्छे थे,ग्रुप अच्छा था और सबसे बड़ी बात कि नियमित है।
 

मेरे मन की 

--

इंदिरा गांधी की सत्ता चली गई, एक दिन पीएम मोदी भी चले जाएंगे- मलिक 

नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने के अलावा, सत्यपाल मलिक ने अग्निपथ योजना पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि तीन साल की सर्विस में सैनिक के अंदर बलिदान की भावना नहीं आ सकती. मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह समझना चाहिए कि सत्ता स्थायी नहीं है और वह आती-जाती रहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "मोदी जी को समझना चाहिए कि सत्ता की पावर तो आती और जाती रहती है. इंदिरा गांधी की सत्ता भी चली गई, जबकि लोग कहते थे कि उन्हें कोई नहीं हटा सकता. एक दिन आप भी चले जाएंगे, लो क सं घ र्ष ! 

--

आज के लिए बस इतना ही...!

--