आज की चर्चा में आपका हार्दिक स्वागत है
चर्चा लगाते समय पता चला कि चर्चा मंच के व्यवस्थापक आदरणीय रूप चन्द्र शास्त्री जी के पूज्य पिता जी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर परलोक सिधार गए हैं | चर्चा मंच परिवार उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता है |
आज हरियाली तीज है लेकिन बिना बारिश के यह अर्थहीन लगी | कुछ दिन पहले हल्की बूँदा - बाँदी हुई तो आस बंधी कि अब तो बारिश शरू हो जाएगी लेकिन काले बादल उमड़ते तो हैं लेकिन बरसते नही, जन-जन बारिश को तरस रहा है और पुकार रहा है ओ काले मेघा बरसो छमाछम |लेकिन मेघा तो ठहरे मर्जी के मालिक |
चलते हैं चर्चा की ओर
आभार