पूत को खो कर तिलमिलाया आसमां, ख़ुशी के आँसू बहाए ,
ठण्डी हुई ह्रदय की ज्वाला, आज सुकून से रोया |
आँख का पानी, दिल का दर्द इत्मीनान से सोया,
सेना का शौर्य , शहीद का कारवा ख़ुशी से मुस्कुराया |
अदम्य साहस देख जवानों का, आसमां मिलने आया ,
सौगात में बरसाई बूंदें, तिलक सूर्य की किरणों से करवाया।