फ़ॉलोअर



यह ब्लॉग खोजें

रविवार, जुलाई 11, 2010

रविवासरीय चर्चा (11.07.2010)

विद्यापति गीत

Kohbar पर Kusum Thakur प्रस्तुत कर रही हैं

बटगबनी।

"कवि कोकिल विद्यापति "

मिथिला में शादी, उपनयन, मुंडन इत्यादि संस्कारों के अवसर पर किये गए रस्मों को पूरा करने के लिए औरतें झुण्ड बनाकर रास्ते में गाना गाती हुई जाती हैं, जो उसकी शोभा और बढा देती है। रास्ते में गाये गए गीतों को ही बटगबनी (रास्ते में गाए जाने वाले गीत ) कहते है । वैसे तो विद्यापति के अनेको गीत हैं जिसे उपनयन शादी मुंडन जैसे संस्कारों के अवसर पर गाई जाती है पर बटगबनी में सबसे " लोकप्रिय कुञ्ज भवन सँ ..... " है .

"कुञ्ज भवन सँ निकसलि रे "
कुञ्ज भवन सs निकसलि रे रोकल गिरिधारी
एकहि नगर बसु माधव हे जुनि करू बटमारी
छोरु कान्ह मोर आँचर रे फाटत नब सारी
अपजस होयत तs जगत भरि हे जनि करिअ उघारी
संगक सखी अगुआइलि रे हम एकसर नारी 
दामिनि आए तुलाएलि हे एक राति अन्हारी
भनहि विद्यापति  गाओल रे सुनु गुनमति नारी
हरिक सँग कछु डर नहीं हे तोहें परम गमारी

- कवि कोकिल विद्यापति -

मेरी पसंद....

मेरा फोटो किस्सा-कहानी पर वन्दना अवस्थी दुबे प्रस्तुत कर रहीं हैं 

शाहिद मिर्ज़ा "शाहिद" की एक उम्दा ग़ज़ल।

                                                                                    

जिन्हें अच्छे बुरे हर हाल में रब याद आता है                                                 

भुलाना चाहता हूं मैं मगर सब याद आता है                                                          

तेरी यादों ने बख़शा है जो मन्सब याद आता है                                                

सितम बे-महर रातों का मुझे जब याद आता है                                                 

इन्हीं तारीकियों में था जो नख़्शब याद आता है                                                      

हर इक इंसान उलझा है यहां अपने मसाइल में                                                 

परेशां और भी होंगे किसे कब याद आता है

फुटबॉलीय उत्सव

न दैन्यं न पलायनम् पर प्रवीण पाण्डेय कह रहे हैं

वर्ल्डकप समापन की ओर बढ़ रहा है। यूरोपियन पॉवर गेम ने लैटिन अमेरिका के स्किल गेम को धूल धूसरित कर दिया है। दर्शकों का उन्माद चरम पर है और पार्श्व में अनवरत गूँजता यूयूज़ेला का स्वर। बड़ी बड़ी स्क्रीनों के सामने बैठे इस महायज्ञ में ज्ञान की आहुति चढ़ाते विशेषज्ञ। एक फुटबाल को निहारती करोड़ों आँखें।

यह खेल देखना जितना रुचिकर है, खेलना उतना ही कठिन। मैं उतनी ही बातें करूँगा जितनी अनुभवजन्य हैं, एक खिलाड़ी के रूप में।

तीन दायित्व हैं, फॉरवर्ड, मिडफील्डर और डिफेन्डर।

ज्ञाता बताते हैं कि फुटबॉल के लिये 3 'S' की आवश्यकता होती है। गति(Speed), सहनशक्ति(Stamina)और कुशलता(Skill)।

धुन्धलाया सूरज

मेरा फोटो ज्ञानवाणी पर वाणी गीत की प्रस्तुति।  कहती हैं

सुबह सबेरे उगता सूरज कितना प्यारा लगता है ...अंधियारे को चीरता सतरंगी किरणें बिखेरता ...सब कुछ धुला धुला सा , पाक साफ़ सा ..
नहा धो कर पूजा की थाली लिए मंदिर की ओर जाती अर्चना के पैर थम से गए ...पार्क से होकर गुजारने वाले रास्ते पर एक मकान के बाहर महिलाओं का एक झुण्ड खड़ा था ...मेन गेट के पास एक दो महिलाएं मकान मालिक से उलझ रही थी ।उस मकान के निचले हिस्से में एक तरफ ब्यूटी पार्लर बना हुआ था जब कि उसके दूसरे हिस्से में एक जालीदार पार्टीशन के साथ दो किरायेदार रहते थे ।

अनन्त आकाश्

My Photo वीर बहुटी पर निर्मला कपिला जी का

अनन्त आकाश-- भाग—4।

पिछली कडी मे आपने पढाकि मेरे घर के आँगन मे पेड पर कैसे चिडिया और चिडे का परिवार बढा और कैसे उन्हों ने अपने बच्चों के अंडों से निकलने से ले कर उनके बडे होने तक देख भाल की---- पक्षिओं मे भी बच्चों के लिये इस अनूठे प्यार को देख कर मुझे अपना अतीत याद आने लगता है। ब्च्चों को कैसे पढाया लिखाया ।वो विदेश चले गयी बडे ने वहीं शादी कर ली पिता पुत्र की नाराज़गी मे माँ कैसे पिस रही है--| बडे बेटे के बेटा हुया तो उसने कहा माँ आ जाओ हमे आपकी जरूरत है। मगर तब भी ये जाने को तैयार नही हुये। मन उदास रहने लगा।-- अब आगे पढें-----

सिर्फ इंडिया टीवी ही नहीं,ग्लोबल मीडिया भी करती है चिरकुटई

My Photoगाहे-बगाहे पर विनीत कुमार बता हैं कि

खबरों के नाम पर चिरकुटई का काम सिर्फ इंडिया टीवी और वहां के मीडियाकर्मी ही नहीं किया करते बल्कि इसमें ग्लोबल मीडिया तक शामिल है। अगर आप इंडिया टीवी पर पाखंड,अंधविश्वास,अनर्गल खबरों का प्रसार और खबरों के नाम पर रायता फैलाने का आरोप लगाते आए हैं तो एकबारगी आपको ग्लोबल मीडिया की तरफ भी आंख उठाकर देखना होगा। आमतौर पर एक औसत टेलीविजन ऑडिएंस के लिए शायद ये संभव नहीं है कि वो देश के तमाम चैनलों को देखते हुए ग्लोबल चैनलों को भी एक साथ वॉच करे। फिर ग्लोबल स्तर पर जो जरुरी खबरें होती हैं उसे सात संमदर पार,अराउंड दि वर्ल्ड, दि वर्ल्ड जैसे कार्यक्रमों के जरिए इन्हें शामिल कर लिया जाता है। इसलिए अलग से इन चैनलों को देखने की शायद बहुत अधिक जरुरत महसूस नहीं की जाती।

अमेरिका में घरेलू उपाय और आयुर्वेद का परामर्श देते हैं वहाँ के चिकित्‍सक

My PhotoDr. Smt. ajit gupta पर ajit gupta कहती हैं

अमेरिका में रहते हुए थोड़ी तबियत खराब हो गयी, सोचा गया कि डॉक्‍टर को दिखा दिया जाए। भारत से चले थे तब इन्‍शोयरेन्‍स भी करा लिया था लेकिन अमेरिका आने के बाद पता लगा कि इस इन्‍श्‍योरेन्‍स का कोई मतलब नहीं, बेकार ही पैसा पानी में डालना है। मेरा भानजा भी वहीं रेजिडेन्‍सी कर रहा है तो उसी से पूछ लिया कि क्‍या करना चाहिए। उसने बताया कि भारत में जैसे एमबीबीएस होते हैं वैसे ही यहाँ एमडी होते हैं। वे सब प्राइमरी हेल्‍थ केयर के चिकित्‍सक होते हैं। अर्थात आपको कोई भी बीमारी हो पहले इन्‍हीं के पास जाना पड़ता है। वे आपका परीक्षण करेंगे और यदि बीमारी छोटी-मोटी है तो वे ही चिकित्‍सा भी करेंगे और यदि उन्‍हें लगेगा कि बीमारी किसी विशेषज्ञ को दिखाने जैसी है तो फिर रोगी को रेफर किया जाएगा।

"नवगीत-स्वरःअर्चना चावजी”

My Photoशब्दों का दंगल पर डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक की प्रस्तुति एक नवगीत।                       

पंक में खिला कमल,
किन्तु है अमल-धवल!
बादलों की ओट में से,
चाँद झाँकता नवल!!

डण्ठलों के साथ-साथ,
तैरते हैं पात-पात,
रश्मियाँ सँवारतीं ,
प्रसून का सुवर्ण-गात,
देखकर अनूप-रूप को,
गया हृदय मचल! 
बादलों की ओट में से,
चाँद झाँकता नवल!!

आधे - आधे हम दोनो और एक जिंदगी .

मेरा फोटोऔघट घाट पर  नवीन रांगियाल की प्रस्तुति                                                      

नापी है कई गलिया और सड़कें
दिन मै , रात मै और दोपहरो मै
कोहरे को चीरते
चांदनी मै नहाएँ
हम दोनो .

पचीस किलो का आदमी भी मोटे होने के गुर बताने लगता है.

मेरा फोटोAlag sa पर Gagan Sharma, Kकहते हैं

उपदेश या नसीहत देना बहुत आसान होता है। जरा सा कुछ अप्रिय घटा नहीं, कुछ उल्टा-सीधा हुआ नहीं कि बरसाती मेढकों की टर्राहट की तरह चारों ओर से नसीहतें बरसने लगती हैं। पचीस किलो का आदमी भी मोटे होने के गुर बताने लगेगा और पूरे परिवार के लिए हर महीने दवा खरीदने वाला भी निरोग रहने के नुस्खे लिए चला आएगा।
अब मुझे ही ले लीजिए गुस्सा नाक पर बैठा रहता है, जरा सी बात पर पारा 180 की हद छूने लगता है पर आज मौका मिलते ही मैं आप को गुस्से से होने वाले नुक्सान गिनाने जा रहा हूं। चाहे आप इससे कितना भी गुस्सा हो जाएं।

तुम मेरे जीवन में

मेरा फोटोsarokaar पर arun c roy


आँगन में
जैसे तुलसी
मेरे मन में
तुम हो बसी

राष्ट्रवादी---श्यामल सुमन

हिन्दी साहित्य मंच पर  हिन्दी साहित्य मंच                                                   

तनिक बतायें नेताजी, राष्ट्रवादियों के गुण खासा।
उत्तर सुनकर दंग हुआ और छायी घोर निराशा।।
नारा देकर गाँधीवाद का, सत्य-अहिंसा क झुठलाना।
एक है ईश्वर ऐसा कहकर, यथासाध्य दंगा करवाना।
जाति प्रांत भाषा की खातिर, नये नये झगड़े लगवाना।
बात बनाकर अमन-चैन की, शांति-दूत का रूप बनाना।
खबरों में छाये रहने की, हो उत्कट अभिलाषा।
राष्ट्रवादियों के गुण खासा।।

17 टिप्‍पणियां:

  1. चर्चा में शामिल किये जाने के लिए आभार ..
    अच्छे लिंक्स..!

    जवाब देंहटाएं
  2. कुछ नये ब्लॉग्स पढ़ने को मिले । आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  3. संयत और शालीन चर्चा के लिए आभार!
    --
    सभी लिंक बहुत उपयोगी लगे!

    जवाब देंहटाएं
  4. * good links sir!

    *.एक अनुरोध:
    'कोहबर' वाले लिंक पर महाकवि विद्यापति के चित्र के नीचे दिए गए कैप्शन 'कवि कोलिक विद्यापति' को ठीक कर लेवें तो ठीक रहेगा। आशा है आप अन्यथा न लेंगे।

    *बाकी सब ठीक !

    जवाब देंहटाएं
  5. @ sidheshwer जी
    त्रुटि इंगित करने के लिए धन्यवाद। ठीक कर दिया है।

    जवाब देंहटाएं
  6. कुछ नये ब्लोग है मगर कल आकर पढूँगी ……………चर्चा काफ़ी सुन्दर है।

    जवाब देंहटाएं
  7. hindi blogging ka pratinidhiva karta charcha manch me shamil kiye jaane ke liye aabhar ! vyapak aur vividh hai aapka aaj ka aayojan.. katha, upanyas, geet , gazal, kavita, aalkeh, lokjeet ko sthan diya hai.. badhiya hai... khas taur par vidyapatijee ka lokgeet... praveen pandey ji ka football par aalkeh.. archana chav jee ka nav geet ... !

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सलीके से आराम से लिखी गई चर्चा लगी आज तो जिसमें एक से एक पोस्टों का ज़िक्र मिला. आभार.

    जवाब देंहटाएं
  9. औघट घाट को चर्चा में शामिल करने के लिए धन्यवाद् ...

    जवाब देंहटाएं

"चर्चामंच - हिंदी चिट्ठों का सूत्रधार" पर

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथा सम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।