दोस्तों
आज संगीतमयी गीतमाला में
आप सबका स्वागत है
आइये आज कुछ देर उन
लम्हों की जी लिया जाये
इन गानों के संग
जिन्हें हम ज़िन्दगी की
आपाधापी में बहुत
पीछे छोड़ आये हैं
और खो जाएँ उन लम्हों में
जो कभी हम सब की
ज़िन्दगी हुआ करते थे
जुबान पे दर्द भरी दास्ताँ चली आई
बहार आने से पहले खिज़ां चली आई
दिन महीने साल बदलते जायेगे
हम प्यार में जीते प्यार में मरते जायेंगे
कितना आसाँ होता है ......
चलना ही जिंदगी
कितना आसाँ है कहना भूल जाओ
कितना मुश्किल है पर भूल जाना
चलना ही जिंदगी
जीवन चलने का नाम
चलते रहो सुबहो शाम
आने वाला पल जाने वाला है
हो सके तो इसमें ज़िन्दगी बिता दो
पल ये भी जाने वाला है
परदे में रहने दो पर्दा न हटाओ
पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जायेगा
यहाँ मैं अजनबी हूँ
मैं जो हूँ बस वही हूँ
सब कुछ सीखा हमने न सीखी होशियारी
सच है दुनिया वालों के हम हैं अनाड़ी
मेरे सपनो की रानी कब आएगी तू
बीती जाये जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ तू चली आ
नज़र न लग जाये किसी की राहों में
छुपा के रख लूं आ तुझे निगाहों में
तू खो ना जाए .......ओ माय लव
ये तेरा घर ये मेरा घर
किसी को देखना हो गर
तो पहले आके मांग ले
तेरी नज़र मेरी नज़र
मैं तो हर मोड़ पे तुझको ढूँढा सदा
मेरी आवाज़ को दर्द के साज़ को
तू सुने न सुने
ओ मेरे दिल के चैन -ओ मेरे दिल के चैन
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये
मेरे दिल में आज क्या है
तू कहे तो मैं बता दूँ
तेरी ज़ुल्फ़ फिर संवारूं
तेरी मांग फिर सजा दूँ
ये है रेशमी जुल्फ़ों का अन्धेरा न घबराइये
जहाँ तक महक है मेरे गेसुओं की चले आइये
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधर
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है
या दिल डूबा जाए
आ जा प्यारे पास हमारे
काहे घबराए कहे घबराये
क्या अखबार वालों को मूल पोस्ट में हेर-फेर करना चाहिए ???????
दुनिया बनाने वाले
क्या तेरे मन में समाई
काहे को दुनिया बनाई
जन्म-जन्मान्तर
सौ साल पहले मुझे तुमसे प्यार था
आज भी है और कल भी रहेगा
समय
वक्त ने किया क्या हसीं सितम
हम रहे न हम तुम रहे न तुम
"उसने कहा था" - मैने नहीं ...
जो तुमको हो पसंद वो ही बात कहेंगे
तुम दिन को अगर रात कहो रात कहेंगे
मैं तेरे इश्क में मर न जाऊं कहीं
तू मुझे आजमाने की कोशिश न कर
कुल की आखरी निशानी और बाबा का चमत्कारी उपाय
तुझे सूरज कहूँ या चन्दा
तुझे दीप कहूँ या तारा
मेरा नाम करेगा रौशन
जग मे मेरा राजदुलारा
कब तक मेरे नारीत्व को ही मेरी उपलब्धि माना जायगा ??
दुनिया में हम आये हैं तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा
ये क्या जगह है दोस्तों
ये कौन सा दयार है
हदे निगाह तलक जहाँ
गुबार ही गुबार है
तेरे चेहरे में वो जादू है
बिन डोर खिंचा जाता हूँ
जाना होता है और कहीं
तेरी और चला आता हूँ
तुमसे मिलके
ऐसा लगा तुमसे मिलके
अरमाँ हुए पूरे दिल के
हाय हाय ये मजबूरी
ये मौसम और ये दूरी
रामचंद्र कह गए सिया से
ऐसा कलजुग आएगा
हंस चुगेगा दाना तिनका
कौया मोती खायेगा
तेरी गलियों में न रखेंगे कदम
आज के बाद
तुझसे मिलने को ना आयेंगे सनम
आज के बाद
हम बेवफा हरगिज़ न थे
पर हम वफ़ा कर न सके
हमको मिली उसकी सजा
हम जो गिला कर न सके
भूली हुयी यादो मुझे इतना न सताओ
अब चैन से रहने दो मेरे पास न आओ
दिल दिल है कोई शीशा तो नहीं
एक ठेस लगी और टूट गया
चर्चा मंच से कई अच्छे नये ब्लाग के बारे में पता चलता है इसके लिये आपके आभारी है।
जवाब देंहटाएंपोस्ट की चर्चा के साथ गीत का मुखड़ा!
जवाब देंहटाएंजवाब नहीं आपका वन्दना जी!
--
आभार!
bahut khoobsurat charcha vandna ji...aur charcha meri meri rachna ko shamil karne ke liye bahut bahut dhanybad....
जवाब देंहटाएंबिलकुल नए अंदाज़ में चर्चा.... बेहतरीन लिनक्स लिए संगीतमयी चर्चा...
जवाब देंहटाएंएक विशेष अंदाज आज के चर्चा मंच का |बधाई
जवाब देंहटाएंअच्छी लिंक्स और खोज उनकी |
आशा
हमेशा की तरह बेहतरीन चर्चा ...
जवाब देंहटाएंआज देर हो गयी मुझे , कल पढ़ती हूँ सारे लिंक्स ...
चर्चा में शामिल करने के लिए बहुत आभार !
बेहतरीन आभार !
जवाब देंहटाएंचर्चा का संगीतमय अंदाज़ बहुत भाया।
जवाब देंहटाएंअच्छा रहा यह प्रयास भी .....!
जवाब देंहटाएंअच्छी लिंक्स.
जवाब देंहटाएंगीतों से जिन्दगी मे बहार आ जाती है ..हमेशा गुनगुनाना मेरी फितरत है ..आज तो कमाल हो गया वंदना जी -- कभी गीतों भरी कहानियां लिखा करती थी ...याद दिलाने का शुक्रियां ...:)
जवाब देंहटाएंआज तो बहुत से नये लिंक्स हैं, सुकून से पढ़ते हैं।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर संगीत मय. प्रस्तुति,बधाई
जवाब देंहटाएंआपकी हर चर्चा विशेष होती है
घोटू
ek naye andaaj me post link dena...kamaal hai.bahut khoob.
जवाब देंहटाएंवाह, बहुत सुन्दर संगीतमय चर्चा .. यह अंदाज देखकर मोगाम्बो खुश हुआ ...
जवाब देंहटाएंशुक्रिया..............आभार..
जवाब देंहटाएंWow Vandna ji links to har baar ki tarah achche the hin par ye sangeetmai charcha padhkar to maza hin aa gaya. Kitni sari pasandida geet dikha di aapne ek saath wakai kabiletarif rahi aaj ki charcha :)
जवाब देंहटाएंसंगीतमय चर्चा
जवाब देंहटाएंऔर अच्छे विषयों से ली गयी चर्चा का भी समावेश
लिए इस चर्चा के लिए
बहुत शुभकामनाएं
वंदना जी आपका बहुत आभार....
"इंतज़ार में तेरे " को सम्मिलित करने का आपको बहुत बहुत आभार
....
एक दोस्त के गीत को पढ़कर ..ये रचना अन्यास ही बनी थी.......
उस दोस्त को भी बहुत आभार.....
इस रचना को सुधर करने के लिए एक और दोस्त ने मुझे बोला...उस दोस्त को भी बहुत आभार
थैंक्स ज्योति दी(भावनाएं) ,मुदिता जी(एहसास अंतर्मन के )......
good wishes
वंदना जी लिंक्स के चयन कि तारीफ़ तो बाद में पहले तो आपके चुने गीतों कि तारीफ़ करनी पड़ेगी. बड़ा अच्छा तालमेल बनाया आपने पोस्ट और गीत में.
जवाब देंहटाएंबहुत बधाई इस लाजवाब चर्चा के लिए.
ye aapne bahut bhaari breakfast de diya..ab to din bhar bhookh naa lagegi..behatareen charcha vandana ji.. :)
जवाब देंहटाएंसंगीत मयी चर्चा बहुत अच्छी लगी .... उपयोगी लिंक्स का चयन ....आभार
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुरीली चर्चा...आनंद आ गया...बहुत ही सुंदर लिंक्सों का चयन साथ ही बेहतरीन प्रस्तुति....
जवाब देंहटाएंचर्चामंच की चर्चा का ये नया अंदाज पसंद आया
जवाब देंहटाएंbahut hi geet-sangeet main doobi jindagi ka yatharth liye sunder rachanaon ko sajaayaa hai aapne aaj ke charcha-manch main bahut bahut badhaai aapko.
जवाब देंहटाएंलो आज फिर हम आपके गुलाम हो गये | बहुत - बहुत शुक्रिया वंदना जी बहुत ही खुबसूरत सजाया है आपने चर्चा मंच को बहुत खुबसूरत गीतों के साथ दिल खुश हो गया | और एक बार फिर हमें कटघरे में लाने का शुक्रिया आप सच में बहुत खुबसूरत दिल रखती हैं |
जवाब देंहटाएंशुक्रिया दोस्त |
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंवंदना जी,मेरी रचना को चर्चा मंच पर स्थान देने के लिए बहुत-बहुत आभार.साथ ही इतने लोगों की भावनापूर्ण रचनाओं को पढ़वाने के लिए धन्यवाद. पुराने गीतों से सजाई गई भूमिका से एक ताजगीपूर्ण नवीनता का अहसास हुआ.लगा सावन समय से पहले ही आ गया.खूबसूरत.
जवाब देंहटाएंबेहतरीन प्रस्तुति और लिंक्स के लिये आभार ।
जवाब देंहटाएंवाह वाह बहुत ही मस्त अंदाज रहा. खूबसूरत गीतमाला से सजा दिया है चर्चा मंच.
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी लगा चर्चा.
बहुत अच्छे लिंक्स दिए हैं आपने धन्यवाद...
जवाब देंहटाएंचर्चा में तीसरा खंबा को स्थान देने के लिए आभार!
जवाब देंहटाएंहमेशा की तरह बेहतरीन चर्चा ...
जवाब देंहटाएंचर्चामंच की चर्चा का ये नया अंदाज पसंद आया
जवाब देंहटाएंप्रस्तुति के लिये आभार
आप अच्छी हैं तो आपकी चर्चा भी अच्छी है और गीतों के वे बोल भी जो जाने अन्जाने गीतकारों ने लिखे और आपने चुने ।
जवाब देंहटाएंहमारे ब्लॉग मुशायरा को चर्चा में जगह देने के लिए शुक्रिया !
कहाँ से इतने सारे गाने याद कर करके लायी हो. बहुत सुंदर संगीतमाला. के साथ की गयी प्रस्तुति. कई नए लिंक मिलने के लिए धन्यवाद.
जवाब देंहटाएंविभिन्न पोस्ट्स को गीतमाला में पिरोने का एक सुरीला अंदाज !
जवाब देंहटाएंमेरी पोस्ट "'उसने कहा था'- मैंने नहीं..." को चर्चा मंच में शामिल करने का धन्यवाद. और जिस गीत के साथ आपने उसे संबद्ध किया है वह भी पोस्ट्स के भाव को ही एक विशेष अभिव्यक्ति देता है. आभार.
आपका चर्चा मंच को प्रस्तुत करने का नया अंदाज़ काबिले तारीफ़ है...सुन्दर लिंक्स..आभार
जवाब देंहटाएंआज कि चर्चा कुछ खास रही , गीतों भरी जो थी । बहुत आनंद आया । मेरे भी कुछ शब्दों को आपने इस गीतमाला में शामिल किया , आभारी हूँ । बधाई एवं शुभकामनाएँ ।
जवाब देंहटाएंdhanyavaad.... va abhaaar.
जवाब देंहटाएंAPKKEE PRASTUTI KAA NAYAA ANDAAZ
जवाब देंहटाएंDIL KO SPARSH KAR GYAA HAIN .
BADHAAEE AUR SHUBH KAMNA.
सच.. कई नए ब्लाग की जानकारी हुई.. अच्छा विषय
जवाब देंहटाएं