फ़ॉलोअर



यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, मार्च 18, 2022

'होली के प्रिय पर्व पर करते सब अभिमान'(चर्चा अंक-4372)

सादर अभिवादन। 

शुक्रवारीय  प्रस्तुति में आपका स्वागत है।

होली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

रंगोत्सव होली उमंग और उल्लास से भरा भारतीय त्योहार है। फसल पकने का मौसम है। ठंड की विदाई हो चुकी है तो पानी के छींटे-बौछारें हँसी-ठिठोली के साथ मनभावन हो जाते हैं। ऋतु परिवर्तन का यह पर्व मन प्रफुल्लित कर देता है। बच्चे, बुज़ुर्ग और युवा सभी होली पर्व को लेकर उत्साहित रहते हैं। अबीर, ग़ुलाल, रंग, होली-गीत और गुझिया होली को रसमय बना देते हैं। बुरा न मानो होली है...! यह गूँज हमें अंतरद्वन्द से बाहर लाकर होली की लय में मिल जाने को आमंत्रित करती हैं। समय के साथ त्योहारों में विस्कृतियाँ भी समा जाती हैं जिनके प्रति समाज को सजग करते रहना हमारा दायित्व होना चाहिए।

चर्चामंच की ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

--

दोहे "होली में हुड़दंग" 

देख खेत में अन्न कोहर्षित हुए किसान।
होली के प्रिय पर्व पर, करते सब अभिमान।।
--
चमत्कार को देखकरउतर गया उन्माद।
जली होलिका आग मेंबचा भक्त प्रहलाद।।

--

एक होली ग़ज़ल-होली मनाइए

गुंडे,मवाली,माफ़िया की ख़ैर अब नहीं
बुल्डोजर फिर बहाल है होली मनाइए
हिन्दू भी चैन से हैं मुसलमा भी चैन से
हर घर में रोटी-दाल है होली मनाइए
फागुन का गुन 
सिर चढ़ बोले
रिलमिल रंग चढ़ा।

ऐसे रंग में रँगना जोगी
कभी नहीं छूटे ।
नेहिल थाप न टूटे,बेशक
जीवन लय टूटे ।
---
जित देखूं तित राधा दिखती
पाछे दौड़त श्याम
रंग गुलाल में सराबोर है
छवि नैना अभिराम
हम सब को सम्मोहन से 
मन मोहन जरा बचा ले..
हर मीरा से श्याम मिला के
अंग से अंग खिला दे
होली शरा ररा .....

--
मैं अब किस के रंग लगाऊँ 
किसके गाल गुलाल लगाऊँ,
किस संग अब करु ठिठोली  
बीना  तुम्हारे  कैसी  होली ? 
--
जीवन में कुछ रंग 
उधार रहते है
लेकिन हम भागते रहते है
उन्ही रंगों के पीछे
लालायित रहते है
उनमे खुद को रंग देने
लेकिन सुनो
जरुरी नहीं न 
चंद मिनटों के काम में यहां
घंटों लगा देते हैं वृद्ध सेनानी
देश कछुओं के झुंड में फंसा  ...
खरगोश सी व्याकुल बैठी है जवानी
पता नहीं कौन कौन से लगे होंगे रंग ,
उस पर होगी मस्ती और शरारत की भंग ,
जब लोग रंग #गुलाल लगाकर करेंगे तंग ,
तो कहीं चेहरा न बन जाये डिफॉल्टी ।
--

आई है

संग लिए रंग

मुझे है

पसंद |

--

बनना होगा बुजुर्गों का साथी

देखा जाये तो हम सभी ने पश्चिमी सभ्यता के सुर-लय को पकड़ने की कोशिशों में पहनावारहन-सहनशालीनतासंस्कृतिभाषारिश्तोंमर्यादा आदि तक को दरकिनार करने से परहेज नहीं किया है. अनेकानेक दिवस के मस्ती भरे आयोजनों के बीच पश्चिम से आये संस्कारों ने हम सभी को संस्कार-विहीन कर दिया है. इन विदेशी संस्कारों की चकाचौंध में हमारे परिवारों की दिव्यता कहीं गायब ही हो गई है. 

आज का सफ़र यहीं तक 

@अनीता सैनी 'दीप्ति'

11 टिप्‍पणियां:

  1. आई है
    संग लिए रंग
    मुझे है
    पसंद |
    रंगोत्सव की शुभकामनाएं
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. सबसे पहले चर्चामंच परिवार की ओर से रंगो के महापर्व होली की आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं|
    आज की चर्चा में तो होली के ही रंग चहक रहे हैं|
    इतनी सुन्दर चर्चा करने के लिए अनीता सैनी 'दीप्ति' जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  3. आदरणीय मेम जी नमस्ते ,मेरी इस प्रविष्टि् के लिंक को
    'होली के प्रिय पर्व पर करते सब अभिमान'(चर्चा अंक-४३७२) पर शामिल करने के लिए , बहुत धन्यवाद एवं आभार ।
    सभी रचनाएं होली के रंगों से सरोबार है , बहुत उम्दा और सुन्दर अभिव्यक्तियों । सभी आदरणीय को बहुत शुभकामनाएं ।
    सादर ।
    ओम #शुभप्रभात,
    💧#रंग से #गुलाल से ,
    💧पकवानों की थाल से ,
    💧मस्ती भरी चाल से ,
    💧खुशियों के मालामाल से ,
    💧हम सबके लिए हे ईश्वर ,
    💧ऐसी #होली हो कमाल से ।
    🔥होली की अनंत शुभकामनाएं एवं बधाइयां ।🔥
    🙏🏻💐जय श्री राधे कृष्णा , जय #सियाराम । 💐🙏🏻

    जवाब देंहटाएं
  4. Hello mam, प्रणाम और आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं,
    इस प्रविष्टि् के लिंक को 'होली के प्रिय पर्व पर करते सब अभिमान' मे शामिल करने के लिए आपका बहुत धन्यवाद एवं आभार ।
    सभी रचनाएं होली के रंगों से सरोबार है , बहुत उम्दा और सुन्दर अभिव्यक्तियों । सभी आदरणीय को बहुत शुभकामनाएं ।और सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  5. चर्चा मंच परिवार एवं सभी रचनाकारों,पाठकों को रंगोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

    जवाब देंहटाएं
  6. आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सधा अंक है आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  8. भय, प्रतिशोध और साजिशों के इस दौर में त्योहार कुछ समय के लिए ही सही, सुकून, आश्वस्ति, भाईचारे और बेपरवाही का समय लेकर आते हैं। यही समय होता है जब सब भूलकर लोग एक हो जाते हैं, कल की फिक्र छोड़कर कुछ समय जी भरकर जी लेना चाहते हैं।
    हम सब यही तो कर रहे हैं। आप सभी रचनाकारों, चर्चाकारों को होली की शुभकामनाएँ !!!
    रंग बिरंगी सुंदर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  9. सुंदर सामयिक भूमिका से सज्जित,सराहनीय अंक ।
    आपको और सभी रचनाकारों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई 💐💐🌹🌹🖍️🖍️

    जवाब देंहटाएं
  10. आदरणीया अनीता जी चर्चा मंच के सभी सदस्य , कविता साहित्य रसिकों को सुरेंद्र कुमार शुक्ल भ्रमर की ओर से होली की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई,बहुत सुन्दर संकलन आप का , सराहनीय, मेरी रचना जित देखूँ ति त राधा दिखती को भी आप ने मंच पर स्थान दिया खुशी हुई आभार

    जवाब देंहटाएं

"चर्चामंच - हिंदी चिट्ठों का सूत्रधार" पर

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथा सम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।