फ़ॉलोअर



यह ब्लॉग खोजें

रविवार, मई 30, 2021

"सोचा न था"( (चर्चा अंक 4081)

सादर अभिवादन 

आज की प्रस्तुति में आप सभी का हार्दिक स्वागत है 

(शीर्षक और भूमिका आदरणीया मीना भारद्वाज जी की रचना से )

उस विश्वास की जड न चाहते हुए भी अब  हिल रही है ।

जीवन को भरपूर जीने की चाह रखने वाला मन और कल्पनाओं

के कैनवास पर अक्षरों के रंग उकेर कर मनचाहा आकार देने

वाली सोच  कभी इतनी  मूक और बेबस हो जाएगी..

…, सोचा न था।


सच कहा आपने मीना जी "किसी ने सोचा ना था "

मगर ये दिन देखना पड़ा....हिम्मत टूट रही है...हौसले पस्त हो रहें है...

मन घबड़ा भी रहा है....

मगर.....विश्वास की डोर को थामे रखना होगा....

उम्मींदों के चिरागों को चलाये रखना होगा....

कोई विकल्प नहीं.....

बस, खुद पर विश्वास और दुआ में हाथ उठाये रखना होगा....

परमात्मा हमें सद्ज्ञान और सद्बुद्धि दे ताकि, हम इस मुश्किल घड़ी से खुद को निकल पाए

इसी प्रार्थना के साथ आईये, कुछ रचनाओं का आनंद उठाये और मन को बहलाने की कोशिश करें...

--------------------------------------------


 "सोचा न था"



सोचती हूँ कुछ कुछ वैसा ही दमपिशाच  है 

कोरोना वायरस भी । जो पिछले वर्ष के मार्च से अब तक  न

जाने कितनी ही जिन्दगियों को लील गया और अब भी उसका कहर जारी है ।

आरंभिक दिनों में मेरी सोच थी कि इक्कीसवीं सदी है

ये...अब साईंस ने बहुत उन्नति कर रखी है ।


----------------------------


निराश मन में उम्मींदों की किरण सी दस्तक दे रही

ओंकार जी की ये खूबसूरत रचना



५७२. किरण




इस कठिन समय में 

जब निराशा ने ढक लिया है                                     

पूरी तरह सब कुछ,           

बच गई है किसी कोने में 

थोड़ी-सी उम्मीद,

जैसे बंद खिड़की में 

रह गई हो कोई झिर्री,

जिससे घुस आई हो 

प्रकाश की किरण कमरे में. 



-------------------------------

बेटे (रूप बदलते हुए )



रात बेटा आया सिरहाने बैठा 

माथे का पसीना पोंछा ।

मासूम नज़रों से मां को देखा 

और बड़ी देर तक कुछ सोचा ।।



--------------------



गरमागरम चाय


एक बार जीजाजी भाई के संग अइलथिन बीतते रात।
कहलथिन गरमा-गरम चाय पिलाबा मानके हम्मर बात।

दूसर दिन परीक्षा हलै कर रहलिऐ हल तैयारी।
सेहे से उनका चाय पिलाना लग रहलै हल लाचारी।


----------------------------------



जाग री ,

बीती विभावरी 

खिल गए सप्त रंग 

-------------------------


'अकाल में उत्सव '



अकाल में उत्सव पढ़ते वक़्त शुरुआत में दिमाग कई बार भटका,पर जब कहानी ने गति पकड़ीतो फिर किताब हाथ से नहीं छूटी. कहानी ख़त्म होते होते नौकरशाहों की पूरी कौम से नफरत हो गयी. नीचता की हर पराकाष्ठा लाँघकर भी यह कैसे सर उठाकर समाज में सम्माननीय व्यक्तियों की तरह जीते हैंदेखकरपूरे सिस्टम से आस्था उठ गयी.


-------------------------

धन्य है हमारी संस्कृति

धन्य है हमारी संस्कृति और पावन है हमारी प्रकृति। कैसा अदभुत संसार है। हमारे पर्व मौसम के बदलने के साक्षी होते हैं। सूर्य की दिशा, उसके नए रास्ते और उससे हमारे जीवन में परिवर्तन। ये सब सुखद जीवन चक्र है जिसे हम स्वीकारें या नकारें लेकिन ये सब यूं ही स्वतः संचालित होता है। हम पढ़ लिख कर बेशक शब्द ज्ञान में बेहद आगे हो गए हैं लेकिन हम प्रकृति को नहीं पढ़ पाए।

---------------------------------

अंधेरा है फिर उजाला दूर नहीं


 रात हुई है तो सवेरा दूर नहीं 

अंधेरा है फिर उजाला दूर नहीं 

थक कर रुक गए तो बात अलग 

चलते रहे तो समझो मंजिल दूर नहीं। 


--------------------------------






नई दिल्ली, 28 मई “तन का कोरोना यदि तन से तन में फैलातो मन का कोरोना भी मीडिया के एक वर्ग ने बड़ी तेजी से फैलाया। मीडिया को लोगों के सरोकारों का ध्‍यान रखना होगा, उनके प्रति संवेदनशीलता रखनी होगी। यदि सत्‍य दिखाना पत्रकारिता का दायित्‍व हैतो ढांढस देनादिलासा देनाआशा देना, उम्‍मीद देना भी उसी का उत्‍तरदायित्‍व है। 

---------------------------

हेलो दोस्तों जैसा कि आपने मेरी पोस्ट के टाइटल से ही समझ लिया होगा कि जरूर चेतावनी या फिर कोई महत्वपूर्ण जानकारी दे रहा हूं। टीकाकरण के प्रमाण पत्र को भूलकर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करें यह चेतावनी जारी की है गृह मंत्रालय द्वारा 
आज का सफर यही तक,अब आज्ञा दें 


9 टिप्‍पणियां:

  1. 𝗙𝗮𝗻𝘁𝗮𝘀𝘁𝗶𝗰 𝗮𝗹𝗹 𝗽𝗼𝘀𝘁👍👍👍👍👍👍👍👍

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर और सार्थक चर्चा प्रस्तुति कामिनी जी । कुछ लिंक्स पढ़े सभी बहुत उम्दा हैं , कुछ लिंक्स बाकी हैं पढ़ने वह भी पढ़ूंगी अभी । मेरे सृजन को मान देने के लिए हृदय से असीम आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छी चर्चा है और रचनाओं को भी सुंदर चयन। मेरी रचना को सम्मान देने के लिए बहुत आभारी हूं आपका कामिनी जी।

    जवाब देंहटाएं
  4. मंच पर उपस्थित होने के लिए आप सभी को हृदयतल से धन्यवाद एवं सादर नमस्कार

    जवाब देंहटाएं
  5. सर्वप्रथम मेरी पोस्ट को एक बार फिर से चर्चा मंच पर शामिल करने पर आपका हृदय से आभार आद. कामिनी जी.

    बहुत ही सुंदर और शानदार प्रस्तुति के लिए भी आपका बहुत-बहुत आभार धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  6. भूमिका सार्थक सटीक।
    बहुत सुंदर प्रस्तुति।
    सभी रचनाकारों को बधाई।
    सभी रचनाएं बहुत सुंदर।

    जवाब देंहटाएं

"चर्चामंच - हिंदी चिट्ठों का सूत्रधार" पर

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथा सम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।