सादर अभिवादन
आज की प्रस्तुति में आप सभी का हार्दिक स्वागत है
(शीर्षक और भूमिका आदरणीया मीना भारद्वाज जी की रचना से )
उस विश्वास की जड न चाहते हुए भी अब हिल रही है ।
जीवन को भरपूर जीने की चाह रखने वाला मन और कल्पनाओं
के कैनवास पर अक्षरों के रंग उकेर कर मनचाहा आकार देने
वाली सोच कभी इतनी मूक और बेबस हो जाएगी..
…, सोचा न था।
सच कहा आपने मीना जी "किसी ने सोचा ना था "
मगर ये दिन देखना पड़ा....हिम्मत टूट रही है...हौसले पस्त हो रहें है...
मन घबड़ा भी रहा है....
मगर.....विश्वास की डोर को थामे रखना होगा....
उम्मींदों के चिरागों को चलाये रखना होगा....
कोई विकल्प नहीं.....
बस, खुद पर विश्वास और दुआ में हाथ उठाये रखना होगा....
परमात्मा हमें सद्ज्ञान और सद्बुद्धि दे ताकि, हम इस मुश्किल घड़ी से खुद को निकल पाए
इसी प्रार्थना के साथ आईये, कुछ रचनाओं का आनंद उठाये और मन को बहलाने की कोशिश करें...
--------------------------------------------
"सोचा न था"
सोचती हूँ कुछ कुछ वैसा ही दमपिशाच है
कोरोना वायरस भी । जो पिछले वर्ष के मार्च से अब तक न
जाने कितनी ही जिन्दगियों को लील गया और अब भी उसका कहर जारी है ।
आरंभिक दिनों में मेरी सोच थी कि इक्कीसवीं सदी है
ये...अब साईंस ने बहुत उन्नति कर रखी है ।
----------------------------
निराश मन में उम्मींदों की किरण सी दस्तक दे रही
ओंकार जी की ये खूबसूरत रचना
५७२. किरण
इस कठिन समय में
जब निराशा ने ढक लिया है
पूरी तरह सब कुछ,
बच गई है किसी कोने में
थोड़ी-सी उम्मीद,
जैसे बंद खिड़की में
रह गई हो कोई झिर्री,
जिससे घुस आई हो
प्रकाश की किरण कमरे में.
-------------------------------
बेटे (रूप बदलते हुए )
रात बेटा आया सिरहाने बैठा
माथे का पसीना पोंछा ।
मासूम नज़रों से मां को देखा
और बड़ी देर तक कुछ सोचा ।।
--------------------
गरमागरम चाय
एक बार जीजाजी भाई के संग अइलथिन बीतते रात।
कहलथिन गरमा-गरम चाय पिलाबा मानके हम्मर बात।
दूसर दिन परीक्षा हलै कर रहलिऐ हल तैयारी।
सेहे से उनका चाय पिलाना लग रहलै हल लाचारी।
----------------------------------
जाग री ,
नई दिल्ली, 28 मई। “तन का कोरोना यदि तन से तन में फैला, तो मन का कोरोना भी मीडिया के एक वर्ग ने बड़ी तेजी से फैलाया। मीडिया को लोगों के सरोकारों का ध्यान रखना होगा, उनके प्रति संवेदनशीलता रखनी होगी। यदि सत्य दिखाना पत्रकारिता का दायित्व है, तो ढांढस देना, दिलासा देना, आशा देना, उम्मीद देना भी उसी का उत्तरदायित्व है।
---------------------------
हेलो दोस्तों जैसा कि आपने मेरी पोस्ट के टाइटल से ही समझ लिया होगा कि जरूर चेतावनी या फिर कोई महत्वपूर्ण जानकारी दे रहा हूं। टीकाकरण के प्रमाण पत्र को भूलकर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करें यह चेतावनी जारी की है गृह मंत्रालय द्वारा
आज का सफर यही तक,अब आज्ञा दें